बीमा यानी insurance हम भविष्य में होने वाली आर्थिक नुकसान की आशंका से बचाने मे काम आता है, इसलिए हम बीमा पॉलिसी के जरिये खुद को संभावित नुकसान से प्रोटेक्ट करते है, आज के समय मे Insurance बहुत ही काम की चीज है जिससे आप भविष्य मे आने वाले सारे समस्या का समाधान कर सकते है, इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा कई प्रकार की बीमा की जाती है जिसकी जानकारी हम आपको देंगे अगर आपको नही पता है की बीमा क्या है ( Insurance kya hota hai), बीमा कितने तरह का होता है, बीमा कैसे लिया जाता है तो इससे जुड़े बहुत सारे सवालों की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए देंगे।
बीमा क्या है | What is insurance in hindi
बीमा आप बहुत सारी चीजों का ले सकते है जैसे की जीवन बीमा यानी life insurance, कार का बीमा यानी car insurance, बाइक इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा (Health insurance) आदि.
मान लीजिए अगर आपने 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा किसी कंपनी से लिया है जिस पर आपको हर 6 महीने या 1 साल पर 10000 रुपए प्रीमियम राशि के रूप देने होंगे लेकिन आपने सिर्फ अभी तक 1 बार ही प्रिनियम राशि जमा किया है लेकिन आपकी हेल्थ खराब हो जाती है तो insurance कंपनी आपको 5 लाख रुपए तक का मेडिकल खर्चा देगी यानी की अपने प्रीमियम जमा किया सिर्फ 10000 लेकिन जरूरत होने पर आपको 5 लाख तक का लाभ मिल जायेगा।
बीमा कितने तरह का होता है | Types of insurance in Hindi
इंश्योरेंस को जीवित और निर्जीव चीजों के अनुसार दो भागों में बांटा गया है जिसमे जीवन बीमा यानी Life Insurance जिसके तहत जीवित व्यक्ति का बीमा किया जाता है दूसरा साधारण बीमा यानी General Insurance जिसमे निर्जीव चीजों का बीमा किया जाता है।
जीवन बीमा (Life Insurance)
नुकसान से खुद को बचने के लिए इंश्योरेंस कंपनी से House Insurance लेते है जिससे अगर किसी भी तरह का नुकसान आपके घर को होगा तो पॉलिसी के टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार बीमा कंपनी हर्जाना देगी।
फसल बीमा ( Crop Insurance): अगर आप किसान है और अपने फसल के लिए Crop Insurance बीमा कंपनी से लेते है तो अगर आपके फसल को किसी भी तरह का नुकसान आग, बाढ़ या किसी भी तरह की बीमारी के वजह से होता है तो उसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी देगी।
बीमा लेने के फायदे | Benefits of Insurance
● आप अपनी बीमा पॉलिसी को गारेंटी के तौर पर इस्तेमाल करके किसी भी बैंक से लोन ले सकते हो।
● बीमा लेने से आप भविष्य में होने वाले नुकसान से आर्थिक तौर पर सुरक्षित रहेंगे।
● आपको अपनी हर महंगी चीज का बीमा करवाना चाहिए।
● मान लीजिए अगर आपने इंश्योरेंस लिया हुआ है और आपका कोई नुकसान हुआ है तो तुरंत आप हुए नुकसान के प्रति इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम कर सकते हो।
● अगर आप जीवन बीमा पॉलिसी लेते हो तो इनकम टैक्स अधिनियम 80 सी और 10 (10 डी) के तहत आयकर लाभ का छुट पा सकते हो।
● इंश्योरेंस लेने से आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है।
भारत मे इंश्योरेंस प्रदान करने वाली टॉप कंपनियां | Life Insurance Companies in India
अगर आप इंश्योरेंस लेने की सोच रहे हैं तो नीचे हमने भारत के कुछ टॉप Life Insurance Companies के बारे में बताया है:
● LIC (Life Insurance Corporation of India)
● Bajaj Allianz General Insurance
● SBI Life Insurance
● ICICI Lombard
● HDFC LIFe
● Tata AIA Life Insurance Company
● Max Life Insurance Company
● PNB MetLife Insurance Company
● Aditya Birla Sun Life Insurance
● Kotak Life Insurance Company
बीमा कैसे लिया जाता है | Insurance kaise Le Sakte hai
वैसे तो बहुत तरह के इंश्योरेंस होते हैं लेकिन अगर आपको पता है कि आपको किस चीज का इंश्योरेंस करवाना है तो सबसे पहले आप इंटरनेट पर जाइए और उस चीज के इंश्योरेंस के बारे में सर्च करें और इंश्योरेंस कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में पढ़िए। मान लीजिए अगर आप लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, या तो आप एलआईसी या किसी अन्य बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पढ़ सकते हैं आप अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप किसी बीमा एजेंट के जरिए अपना इंश्योरेंस करवा सकते हैं।
अगर मैं जनरल इंश्योरेंस की बात करूं तो आप घर बैठे पेटीएम फोन पे अमेजॉन पे या बीमा कंपनी की वेबसाइट से सीधा इंश्योरेंस खरीद सकते हैं या फिर अगर आपने इंश्योरेंस लिया हुआ है तो प्रीमियम जमा कर सकते हैं या फिर इंश्योरेंस रिन्यू कर सकते हैं।
0 Comments