Ticker

6/recent/ticker-posts

फोनपे से बाइक इन्शुरन्स कैसे करे | Phonepe Bike Insurance

अगर आप भी अपने बाइक का इंश्योरेंस घर बैठे करवाना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Phonepe se bike insurance ले सकते है, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइक इंश्योरेंस करना अनिवार्य है अन्यथा बीना बाइक इंश्योरेंस के पकड़े जाने पर आपको भारी पेनल्टी देनी पर सकती है, ऐसे मे आपके लिए बाइक का इंश्योरेंस करवाना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप नही जानते की Phonepe Se Bike Insurance Kaise Kare तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे की आप  बहुत ही आसानी से 2 मिनिट से भी कम प्रॉसेस के अंदर फोन पे से बाइक इंश्योरेंस करवा सकते है। 




Bike Insurance एक्सपायर हो जाने के बाद अक्सर लोग नया इंश्योरेंस लेना जरूरी नहीं समझते हमारे देश मे हर साल पांच लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन की सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, ऐसे मे अगर आपके बाइक को किसी दुर्घटना मे नुकसान हो जाता है या आपकी वजह से सामने वाले यानी थर्ड पार्टी का नुकसान हो जाता है और आपके पास अगर इंश्योरेंस नही होगा तो आपको सारा खर्च अपने जेब से ही देना होगा ऐसे आपको दो पहिया वाहन की सुरक्षा के लिए टू-व्हीलर इंश्योरेंस जरूर लेना चहिए।


Phonepe Bike Insurance

Phonepe se बाइक इंश्योरेंस लेने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपका कोन सा बाइक इन्योरेंस एक्सपायर हुआ है क्युकी बाइक इंश्योरेंस दो तरह के होते हैं पहला ओन डैमेज इंश्योरेंस और दूसरा थर्ड पार्टी लायबलिटी इंश्योरेंस अक्सर जब हम बाइक एजेंसी से गाड़ी खरीदते है तो हमे वहां से comprehensive बाइक इंश्योरेंस मिलता है जिसमे 1 साल का own डैमेज प्रोटेक्शन मिलता है और 5 साल का Third Party Liability Insurance मिलता है।

जब हम अपनी गाड़ी से किसी दूसरे के गाड़ी का नुकसान करते है तो उस परिस्थिति मे थर्ड पार्टी लायबलिटी इंश्योरेंस हमारे काम आता है जो सामने वाले के हुए नुकसान की भरपाई करता है। लेकिन अगर आपकी खुद की गाड़ी डैमेज या चोरी हो जाती है तब हमारे काम ओन डैमेज इंश्योरेंस bike insurance आता है।

मोटर व्हीकल एक्ट के अंर्तगत ट्रैफिक पुलिस आपका चालान तब काटेगी जब आपके पास थर्ड पार्टी लायबलिटी इंश्योरेंस ना हो या एक्सपायर हो गया हो। उनको ओन डैमेज इंश्योरेंस के एक्सपायर या ना होने से कोई फर्क नही परता क्युकी ये आपके खुद के लिए है लेकिन सामने वाले के लिए इंश्योरेंस होना जरूरी है।

Phonepe Bike Third party Insurance

सड़क पर दो पहिया वाहन चलाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना कानूनी रूप से भी बहुत जरूरी  है अगर आपके पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं होगा और आपने किसी का नुकसान कर दिया है तो आप कानूनी दांवपेच में तो फसेंगे ही साथ साथ बाइक से किसी की प्रोपर्टी या जान माल का नुकसान होने पर आपको अपने जेब से भरपाई करना होगा। इसलिए अगर आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक्सपायर हो गई है तो फोन से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस ज़रूर करवाए।

जिसके तहत अगर आपने अपनी बाइक से किसी दुसरे का नुकसान कर दिया या सामने वाला चोटिल हो गया या फिर उसकी दुर्घटना मे मौत हो जाए या तो जो भी कानूनी खर्चे होंगे ये सारा चीज थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के तहत कवर हो जाता है और आपको बता की अगर कोर्ट आप पर जुर्माना लगता है तो परिस्थिति मे भी इंश्योरेंस कंपनी अधिकतम 7,50,000 रुपये तक नियम अनुसार कवर प्रदान करेंगी।

Phonepe Bike Insurance company list

फोन पे से आप नीचे बताए गए कुछ टॉप इंश्योरेंस कंपनी के बाइक इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं जैसे कि:

 

       Bajaj Allianz

       Kotak general insurance

       ICICI Lombard

       Reliance General

       SBI General

       Edelweiss General

       Liberty General

       Godigit

       HDFC ERGO

       National insurance

फोन पे से बाइक इंश्योरेंस लेने के फायदे

Phonepe Se Bike Insurance लेने पर आपको निम्नलिखित फायदे होंगे जैसे की:

 

       आप बहुत ही सस्ते दामों पर फोन पे से बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते है।

       पॉलिसी खरीदने के लिए आपको अलग कंपनी की प्राइस कंपेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

       फोन पे से बाइक इंश्योरेंस लेते वक्त वो आपको हर कंपनी के 1 year insurance प्लान की प्राइस डीटेल बता देगा।

       अगर आपकी गाड़ी की own damage insurance एक्सपायर हो गई है तो फोन पे से मात्र 149 रूपये से लेकर 656 रूपए तक के बीच अपनी किसी भी मन पसंदीदा कंपनी से इंश्योरेंस ले सकते है।

       अगर आपकी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक्सपायर हो गई है तो सिर्फ वो भी नया ले सकते है।

       अगर आपकी बाइक इंश्योरेंस पूरी एक्सपायर हो गई है जिसमे own damage और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस सामिल है तो वो भी आप एक साथ comprehensive प्लान मे ले सकते हैं।

       own damage और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक साथ मात्र 700 से 1100 रूपए के अंदर 1 साल की वैलिडिटी के लिए खरीद सकते हो।

       फोन से बाइक insurance लेने पर आपकी बाइक की फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं की जाएगी।

       फोन से इंश्योरेंस लेते वक्त एक सेक्शन आता है

पर्सनल एक्सिडेंट कवर फॉर ओनर ड्राइवर’ जिसके तहत मात्र आप 350 रूपए देकर 15 लाख रुपये तक का एक्सिडेंट कवर ले सकते हो।

       पर्सनल एक्सिडेंट कवर के तहत अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस हैं और आप ये कवर लेते हो तो बाइक चलाते वक्त दुर्घटना में मौत होने पर 15 लाख रुपये का एक्सिडेंट कवर मिलेगा आपके परिवार को।

       अगर आपने प्रिवियस पॉलिसी मे कोई क्लेम नहीं किया था तो आपको 25% बोनस मिलेगा।

 

फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे ले | Phonepe Se Bike Insurance Kaise Kare

फोन पे ऐप से बाइक इंश्योरेंस लेने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे लेकिन बाइक इंश्योरेंस लेने से पहले अगर आपको सिर्फ अपना बाइक का insurance करवाना है तो प्लान वाले सेक्शन मे own damage select करे। अगर third party करना है तो वो सलेक्ट करे और दोनो एक साथ करना है तो comprehensive सलेक्ट करे।

 

       STEP 1: सबसे पहले आपको फोनपे ऐप ओपन करना है उसके बाद नीचे इंश्योरेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 

       STEP 2: इंश्योरस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे उपर बाइक इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखाई  उस पर आपको क्लिक करना है।

 

       STEP 3: इसके बाद आपसे bike number पूछा जाएगा अगर आपको अपना बाइक नंबर नहीं मालूम है तो नीचे don't remember your bike number पर क्लिक कर दे।

 

       STEP 4: अगर आप don't remember your bike number पर क्लिक करते है तो आपको सबसे पहले bike नाम या मॉडल सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपकी बाइक कब रजिस्टर हुई थी वो साल सलेक्ट करना होगा फिर अपना सिटी सलेक्ट करना होगा। और नीचे agar आपकी पिछली पॉलिसी 90 दिनों से अधिक पहले समाप्त हो गई है तो yes पर क्लिक करे नही तो No पर क्लिक करे।

 

       STEP 5: अगर आपके पास बाइक नंबर है तो वो डाले उसके बाद मॉडल सेलेक्ट करे फिर बाइक का रजिस्ट्रेशन वर्ष सलेक्ट करे और अगर आपकी पुरानी पॉलिसी 90 दिनों से अधिक पहले समाप्त हो गई है तो yes पर क्लिक करे नहीं तो no पर।

 

       STEP 6: अब आपके पास प्लान की डिटेल आजाएगी उपर लेफ्ट साइड मे प्लान डिटेल लिखा होगा उसमे by default own damage होगा। आप अपने अनुसार चेंज भी कर सकते है।

 

       STEP 7: insurance plan सलेक्ट करे बाइक डिटेल डाले प्रीवियस पॉलिसी डिटेल डाले नीचे अगर आपने पहले वाले पॉलिसी मे क्लेम किया था तो yes पर क्लिक करे नही तो NO पर। अगर no पर क्लिक करेगें तो 25% एक्स्ट्रा आपको no क्लेम बोनस मिलेगा।

 

       STEP 8: सारी इन्फॉर्मेशन भरने के बाद नीचे Continue पर क्लिक कर दे इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। जो आप UPI डेबिट क्रेडिट कार्ड से कर सकते है।

 

पेमेंट हो जाने के बाद आपके ईमेल पर पॉलिसी डॉक्यूमेंट भेज दी जायेगी और आपका Phonepe Se Bike Insurance लेने का काम पूरा हो जायेगा।

 

 

 

Post a Comment

0 Comments