अगर आप अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने की सोचे रहे तो डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने ग्राहकों को अब मोबाइल ऐप के जरिए Paytm Health insurance खरीदने की फैसिलिटी प्रदान करता है, अपने करोड़ों यूजर्स को यह सुविधा देने के लिए पेटीएम ने भारत के टॉप 20 इंश्योरेंस कंपनियो के साथ करार किया है और आने वाले समय मे जल्द ही बाकी कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा। अगर आप पेटीएम से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने का प्रॉसेस जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पुरा पढ़े इसमें हम को पेटीएम हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बारे मे सारी जानकारी देंगे।
Paytm Health insurance
अभी के समय मे हेल्थ इंश्योरेंस लेना काफी ज्यादा आवश्यक हो गया है क्युकी पहले से ज्यादा लोग बीमार पर रहे है और उन्हें अलग तरह की हेल्थ प्रोब्लम हो रही है, ऐसे मे अगर आप स्वास्थ बीमा लेने की सोच रहे खुद के लिए या अपने पुरे फैमिली के लिए तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस ज़रूर ख़रीद लेना चाहिए क्युकी आप थोड़ा सा इंश्योरेंस अमाउंट भरकर लाखो रूपए का मेडिकल कवर पा सकते है।
हेल्थ प्लान आपके काम तब आयेगा जब आप या आपके परिवार कोई सदस्य बीमा से कवर है और अगर वो किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण अस्पताल मे भर्ती हो जाता है तो आपको अपने जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जितना भी हॉस्पिटल का बिल होगा वो इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भरा जायेगा यानी की आपके कुछ हजार रुपए भविष्य के लाखों रूपए के खर्च को कवर कर देती है।
Paytm से Health insurance लेने के फ़ायदे
पेटीएम से स्वास्थ बीमा लेने पर प्लेटफॉर्म और बीमा कंपनियों की तरफ से बहुत तरह के फायदे आपकों मिल जायेंगे जैसे की:
● पेटीएम से किसी भी कंपनी से हेल्थ प्लान लेने पर आपको आपको ये फिचर मिलेंगे जैसे की हेल्थ कवर, डेंटल कवर, डायबीटीज कवर, कैंसर कवर आदि शामिल हैं.
● PayTM से स्वास्थ बीमा लेने का सबसे बड़ा लाभ ये है की आपको किसी भी प्रकार की डॉक्युमेंट प्रोसेस करने की जरूरत नहीं परती।
● हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर नामांकन पूरी तरह डिजिटल होगा।
● पेटीएम से अपने स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के अच्छा हेल्थ प्लान सबसे कम कीमत पर ख़रीद सकते हैं.
● हेल्थ इंश्योरेंस लेने पर आपको pre Hospitalisation और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन दोनो का खर्च मिलता है।
● भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों से सस्ते मे इंश्योरेंस प्लान ले सकते है।
● 24x7 claim सपोर्ट मिलेगा।
● मौजूदा बीमारी का कवर भी आपको इंश्योरेंस लेने पर मिलेगा।
● हॉस्पिटल मे आप कोई भी रूम ले सकते है No room रेंट लिमिट मिलेगा।
● अगर आप ने 1 साल की पॉलिसी ली है और उसे क्लेम नही करते तो नेक्स्ट ईयर रिन्यू करवाने पर 20% ज्यादा अमाउंट का कवर दिया जायेगा।
● होपिटलाइजेशन के वक्त कुछ हेल्थ प्लान आपको 500 या 1000 रूपए का एक्स्ट्रा कैश रोज देती है।
● लगभग हर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान मे फ्री हेल्थ चेकअप इंक्लूड रहता है।
Paytm पर अच्छा Health insurance प्लान कैसे
चुने
पेटीएम से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे की:
● किसी भी कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले आप उस कंपनी का हेल्थ सेटलमेंट रेश्यो देखे।
● आपकी age जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम देना होगा।
● हमेशा ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदे जिसमे lower वेटिंग टाइम मिले आपको पहले से मौजूद बीमारी पर।
● किसी भी कंपनी का हेल्थ प्लान लेने से पहले ये ज़रूर चेक करे की उसमे no room रेंट limit हो या फिर हायर रूम रेंट हो।
● ऐसे कंपनी का इंश्योरेंस प्लान ले जिसमे आपको मिनिमम co pay देना हो।
अगर आपको कोपेमेंट का मतलब नहीं पता है तो आपको बता दू ये वो अमाउंट होती है जिसका भुगतान आपको करना होता है मेडिकल इमरजेंसी के वक्त यानी अगर आपके हॉस्पिटल का बिल 1 लाख रूपए आया है और अपने जिस कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस लिया है उसका कोपेमेंट है 10% तो आपको 10,000 रुपये अपनी जेब से देने होंगे और बाकी का 1 लाख 80 हजार अमाउंट बीमा कंपनी देगी।
● पेटीएम पर कुछ ऐसे भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान मोजूद है जिसमे 0% कोपेमेंट उपलब्द है यानी की वो प्लान लेने पर 100% राशि बीमा कंपनी देगी।
● हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेते वक्त ये भी देखे की आपको कितना % no claim बोनस कंपनी देती है अगर अपने हेल्थ प्लान लेने पर उसका इस्तेमाल नहीं किया तो।
● फ्री हेल्थ चेकअप देख ले प्लान मे इंक्लूड है या नहीं।
● इंश्योरेंस प्लान लेते वक्त ये देखे की उसमे एक्स्ट्रा कैश बेनिट्स हॉस्पिटलाइजेशन के वक्त मिलता है या नही। ये वो अमाउंट होता जो कंपनी आपको डेली बेसिस पर एक्स्ट्रा कैश देती है हॉस्पिटलाइजेशन समय।
Paytm Health insurance company List
वैसे तो बहुत सारी कंपनिया हेल्थ इंश्योरेंस बेचती है और पेटीएम पर आपको को भारत के टॉप बीमा इंश्योरेंस कंपनियों की लिस्ट मिल जायेंगी जिनसे आप सस्ते दामों पर स्वास्थ बीमा खरीद सकते है।
● Star Health Insurance
● Cholamandalam MS General Insurance Company
● Aditya Birla Capital Health Insurance
● ICICI Lombard
● Care Health Insurance
● SBI General Insurance
● Reliance General Insurance
● Manipal Cigna Health Insurance
● HDFC ERGO
● Digit
● Niva Bupa Health Insurance
● IFFCO Tokio General Insurance
पेटीएम से हेल्थ इंश्योरेंस कैसे ले
पेटीएम से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
● STEP 1: सबसे पहले आपकों अपने मोबाइल मे पेटीएम ऐप ओपन करना।
● STEP 2: ऐप ओपन करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Insurance वाले सेक्शन मे Health Insurance सेलेक्ट करना है।
● STEP 3: अब आपको अपना जेंडर सलेक्ट करना है फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे की आप किसके लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते है।
● STEP 4: अगर आप अपने लिए लेना चाहते है तो self पर क्लिक करे और नीचे procced पर क्लिक कर दे। अगर आपने साथ किसी को ऐड करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।
● STEP 5: अब आपको अपना age डालना होगा और नीचे अपने सिटी का पिनकोड डालकर Get Quotes पर क्लिक करना होगा।
● STEP 6: अब आपके सामने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिस्ट और उसके सालाना प्रीमियम अमाउंट कि डिटेल आ जाएगी।
● STEP 7: अब आप चाहें तो नीचे अपने अनुसार coverage amount सलेक्ट कर सकते है और फिल्टर का उपयोग करके स्पेसिफिक फीचर वाले प्लान भी ले सकते है।
● STEP 8: जिस कंपनी का हेल्थ प्लान लेना है उसके सामने view details पर क्लिक फीचर देखे ले उसके बाद अगर पसंद है तो Buy Now पर क्लिक कर दे।
● STEP 9: अब आपको कुछ अपनी डिटेल भरनी होगी जैसे की पूरा नाम, DOB, weight, Marital status, occupation आदि भरके सब्मिट पर क्लिक कर दे।
● STEP 10: अब आपको प्रीमियम अमाउंट पे करके पॉलिसी खरीद लेना है।
इसके बाद आपका Paytm Health insurance लेने का प्रॉसेस पूरा हो जायेगा आपके ईमेल पर पॉलिसी सर्टिफिकेट आदि डिटेल सब भेज दी जाएगी।
0 Comments