Ticker

6/recent/ticker-posts

(PNB) Punjab National Bank से Personal Loan कैसे मिलेगा

 अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और आपको अचानक पैसे की इमरजेंसी आन पड़ी हैं और आप Punjab National Bank Personal Loan लेने की सोच रहें है तो इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की कैसे आप PNB Bank Se Personal Loan Kaise Le सकते है, लोन अमाउंट पर आपको कितना Punjab National Bank Personal Loan intrest Rate लगेगा साथ ही आप पीएनबी से कितना लोन प्राप्त कर सकतें है इसके अल्वा लोन पाने के लिए पात्रता क्या होगी और आपको पंजाब नैशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने वक्त कोन कोन से डॉक्यूमेंट्स देंगे होंगे ये सभी प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं।



 पंजाब नेशनल बैंक देश का का दुसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं और पीएनबी अपने ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरत को पुरा करने के लिए तुरंत पर्सनल लोन उपलब्द करवाता है, आपको बता दी की पीएनबी ने कुछ महीने पहले केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पीएसयू कर्मचारी और पेंशन खाताधारकों के लिए अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप पर पीएनबी इंस्टा लोन (Insta Loan) की सुविधा लॉन्च की है जिसके जरिए आप 4 क्लिक और सिंगल ओटीपी में 8 लाख रुपए तक का प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ग्राहक सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करके कुछ ही मिनटों मे खाते में पा सकते हैं।

Punjab National Bank Personal Loan

पंजाब नेशनल बैंक आपके सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। पीएनबी से Personal Loan वेतनभोगी और स्व-रोजगार करने वाले व्यक्ति पा सकते है और लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की collateral और security देने की ज़रूरत नहीं होती क्युकी पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड कैटेगरी मे आता है ये लोन बैंक ग्राहक के फाइनेंशियल रिकार्ड,सिविल स्कोर और सेलरी के आधार पर दे देती है और बाकी सभी बैंक और एनबीएफसी संस्थानों की तुलना मे पीएनबी की तरफ से ग्राहक को सबसे ज्यादा समय लोन की राशि वापस करने के लिए मिलती है।

PNB Personal Loan Amount | पंजाब नेशनल बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलेगा

पंजाब नेशनल बैंक वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्तियों को उनके सिबिल स्कोर, सैलरी और फाइंशियल हिस्ट्री के आधार पर मिनिमम 50000 रुपए और अधिकतम 20 लाख रूपये तक पर्सनल प्रदान करता है लेकिन पीएनबी Employees,public,Doctors और Pensioners

के लिए अलग अलग पर्सनल देता है इसलिए मिनिमम और अधिकतम लोन अमाउंट एक दुसरे से अलग हो सकतें है।

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर | PNB PERSONAL LOAN INTREST RATE

बाकी बैंको और एनबीएफसी कंपनियो की तुलना मे पीएनबी पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर लेने वाले बैंक मे से एक है, Punjab National Bank से पर्सनेल लोन न्यूनतम  8.80% प्रतिवर्ष ब्याज दर के साथ ले सकते हैं वही अधिकतम सालाना ब्याज दर 14.50% हो सकती है। आपको बता दे की पीएनबी कई तरह के पर्सनल लोन देता है बैंक पेंशनर को 10.15% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है।

पीएनबी पर्सनल लोन समय अवधि | PNB Personal Loan Repayment Tenure

 पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को सबसे ज्यादा समय अवधि लोन चुकाने के लिए देती आप पीएनबी से लिए गए लोन को 12 महीने से लेकर 84 महीने यानी 1 साल से लेकर 7 साल के अंदर चुका सकते है, लोन लेते वक्त आप अपने हिसाब से लोन राशि चुकाने की समय अवधी चुन सकते है आप जीतना जल्दी लिया हुआ लोन वापस करेंगे आपको उतना ही कम ब्याज दर भरना परेगा इसलिए आप अपनी आय के अनुसार ही PNB Personal Loan Repayment Tenure चुने।  बैंक पेंशनर को 5 साल तक के समय अवधि के लिए पर्सनल लोन देता है।

पीएनबी पर्सनल लोन के प्रकार | Types of PNB Personal Loan

पीएनबी कई तरह के पर्सनल लोन आवेदकों के रोजगार के अनुसार उपलब्द कपीएनबी यह

रवाता है:

 

       Pnb Personal loan scheme for public

       Personal Loan Scheme for Doctors

       Personal Loan Scheme for Pensioners

Pnb Personal loan scheme for public

पीएनबी यह लोन वेतनभोगी व्यक्तियों के निजी जरूरत जैसे कि शादी,शिक्षा, ट्रैवल,आपातकालीन चिकित्सा या फिर किसी अन्य निजी अवश्यकता  को पूरा करने के लिए देता है इस लोन के तहत आप अपने मंथली सेलरी का 24 गुना तक लोन ले सकता है लेकिन अधिकतम 20 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए।

 

       "लोन अवधि इस लोन को आपको 72 महीने के अंदर चुकाना होगा।

       इस पर्सनेल लोन की लेने पर आपको जीरो प्रीपेमेंट चार्ज लगेगा।

       लोन राशि का 1% प्रोसेसिंग फीस के रुप मे देना होगा।

       अगर आप self employed प्रोफेशनल है तो आपके 2 साल के gross मंथली इनकम का 10गुना लोन अमाउंट मिल सकता है लेकिन ये 5 लाख से अधिक नही होना चाहिए।

       डॉक्यूमेंट चार्ज 2 लाख रूपये तक लोन लेने पर Rs. 270+GST और 2 लाख से अधिक होने पर 450 रुपए +जीएसटी।

 

Personal Loan Scheme for Doctors

 

पीएनबी यह लोन खास तौर पर practicing और सर्विंग डॉक्टर्स को ही प्रदान करती है, अगर आप एक डॉक्टर हैं और पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपके लिए बेहतर विकल्प है लोन लेने के लिए आपकी net annual income 5 Lakh या उसे अधिक रुपए होना चाहिए।

 

       इस Personal Loan Scheme के तहत आप न्यूनतम 2 लाख रुपए और अधिकतम 20 लाख रुपए या अपने मासिक वेतन का 24 गुना, तक  लोन राशि प्राप्त कर सकते है।

       बैंक आपको 84 महीने यानी 7 साल तक का लोन अवधि प्रदान करता है।

       इस लोन को लेने मे  प्रोसेसिंग फीस के तोर पर लोन राशि का 0.90% देना होगा।

       Documentation Charges 450 रूपए+GST

Personal Loan Scheme for Pensioners

इस पर्सनेल लोन को खासतौर पर  पेंशनभोगी व्यक्ति के लिए लाया गया हैं और इसका लाभ केवल Pensioners व्यक्ति उठा सकता है अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक की किसी शाखा में पेंशन अकाउंट है तो इसका लाभ ले सकते है।

       इस स्कीम मे आपको न्यूनतम 25,000 रुपए लोन राशि मिलेगी वही 70 साल तक की उम्र वाले लोगो को अधिकतम 10 लाख रुपए या मंथली सेलरी का 18 गुना।

       अगर आप defense pensioners है तो न्यूनतम 25,000 और अधिकतम 10 लाख रुपए या फिर मासिक पेंशन का 20 गुना।

       अगर आपकी age 70 से 75 वर्ष वर्ष के बिच है तो minimum 25000 और अधिकतम 7.5 लाख रूपये तक मिल सकता है।

       अगर उम्र 75 वर्ष से अधिकतम है तो कम से कम 25000 और अधिकतम 5 लाख रुपए तक मिल सकता है।

       लोन अवधी 1 साल से लेकर 60 महीने तक या 78 वर्ष की उम्र तक जो पहले हो।

       इस लोन को लेने मे कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगा।

       Documentation Charges 500 रुपए +GST

PNB Personal Loan Eligibility Criteria

पंजाब नेशन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए हर स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता रखी गई है जैसे की:

 

पब्लिक के लिए पर्सनल लोन

       आपकी उम्र कम से कम 21वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।

       मंथली इनकम कम से कम 30 हजार रूपए होने चाहिए।

       आपका वेतन पीएनबी खाते के माध्यम से प्राप्त होना चहिए।

       केन्द्र,राज्य, पीएसयू या कोई भीं प्राइवेट सेक्टर का एमोलॉय योग्य है लेकीन उसकी सर्विस कम से कम 2 वर्ष पुरानी होनी चहिए।

       वेतन भोगी और स्वरोजगार दोनों ही प्रकार के लोग आवेदन कर सकते है।

 

डॉक्टरों के लिए

 

       इस स्कीम का लाभ केवल डॉक्टर को ही मिलेगा।

       आप सर्विस मे हो या फिर प्रैक्टेसिंग मे आप लोन लेने के लिए योग्य हो अगर आपकी वार्षिक आय कम से कम 5 लाख या उसे अधिक रुपये है।

       आप जहां रह रहे हों वहां कम से कम दो वर्षों से रहने चाहीए।

 

पेंशनर के लिए पर्सनल लोन

       कोई भी पेंशनभोगी व्यक्ति जो पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच मे अपना पेंशन प्राप्त करता है, वो पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है।

 

Punjab National Bank Personal loan Required Documents

 

पीएनबी पर्सनल लोन लेने वक्त आपको m निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता परेगी:

 

       2 पासपोर्ट साइज़ फोटो

       आधार कार्ड

       पैन कार्ड

       आयु प्रमाण पत्र

       अगर आप वेतनभोगी व्यक्ती है तो पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप।

       स्वरोजगार के लिए पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण या फिर 2 वर्षों का आईटीआर / फॉर्म 16,

       अगर आप डॉक्टर है तो शैक्षणिक योग्यता प्रमाण ऑर  पिछले 1 वर्ष का बैंक खाते का विवरण या फिर आईटीआर / फॉर्म 16।

PNB Personal Loan Online Apply Kaise Kare

 

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करे:

 

       सबसे पहले पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।

       इसके बाद होम पेज पर Loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर Personal Loan पर क्लिक करे।

       अब अपने हिसाब से लोन का प्रकार चुन लेना और आपको उसके संबंधित सारी जानकारी पढ़ लेनी है।

       अब आवेदन करने के लिए आपको Left side मे Menu पर क्लिक करना है और online Service मे online loan apply  करना है।

       अब आपको Retail Loan पर क्लिक करना है फिर Personal Loan पर क्लिक करना है।

       अब आपके अप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा अगर आप PNB customer है तो Yes select करे नही तो No।

       अगर yes सलेक्ट करते है तो सबसे पहले अपना Customer ID डाले जो आपके पासबुक पर लिखा हुआ होता हैं इसके बाद verify पर क्लिक कर दे।

       अब loan type select करे फिर Loan Purpose सलेक्ट करे।

       उसके बाद अपना Name, जितना लोन चाहीए वो Loan Amount,Date of Birth,Gender, Marital Status और Residential Status select करके अपना पीएनबी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डलाकर verify पर क्लिक कर दे।

       इसके बाद फिर नीचे Email,PAN No, Permanent Address,Present Address,Branch Details भरकर proceed पर क्लिक कर दे।

       इसके बाद डॉक्यूमेट्स अपलोड कर दे और बाकी की जानकारी भरे और सबमिट पर क्लिक कर दे।

       अगर आपका लोन अप्रूव हो जायेगा तो इसका मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर मिल जायेगा।

       इस प्रकार आप PNB Personal Loan Online Apply कर सकते है

 

PNB Personal Loan Offline Apply

 अगर पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर चाहते है तो आपको अपने ब्रांच मे जाना होगा वहा लोन डिपार्टमेंट मे उनसे इसके रिगार्डिंग बात करनी होगी फिर फॉर्म भरकर डॉक्यूनेट्स attach करके जमा करना होगा जिसके बाद बैंक द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तो आपके खाते मे पैसे ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments