Ticker

6/recent/ticker-posts

IDFC First Bank Personal Loan! आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें?


आजकल भारत में फाइनेंसियल सेक्टर काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. और ऐसे में भारतीय बैंकों द्वारा Loan की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे "IDFC First Bank Personal Loan in Hindi" के बारे में. साथ ही हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएँगे की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें?


जैसा की भारतीय सरकार फाइनेंस में बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है. और ऐसे में बात करे लोन देने की अनेको बैंक्स है, जो की नागरिको को Personal Loan मुहैया करवा रही है. ऐसे में IDFC First Bank का नाम भी आता है. जो की हमे IDFC First Bank Personal Loan उपलब्ध करवा रही है.


हालाँकि आजकल लगभग लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे में लोग किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले ग्राहक उस बैंक का रिव्यु करते है. और आजकल तो लोग idfc first bank personal loan review भी इन्टरनेट पर सर्च करके करके चेक करते है. तो ऐसे में अगर आप भी इस बैंक से पर्सनल लोन लेने में दिलचस्पी दिखा रहे है, तो आपको इस पोस्ट में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन विवरण पूरे विस्तारपूर्वक मिल जाएगा.


IDFC First Bank Personal Loan - आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन विवरण


शायद आपको IDFC First Bank के बारे में नही पता है. तो आपको बता दूं की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक "IDFC Bank" के नाम से जाना जाता था. यह बैंक इंडियन प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जो की IDFC (Infrastructure Development Finance Company) का हिस्सा है.

IDFC First Bank का काम-काज 1 अक्टूबर 2015 में शुरू किया गया था. तथा बाद में इस IDFC फर्स्ट बैंक को RBI द्वारा सन् 2015 में यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस भी प्राप्त हुआ. अब यह बैंक अपने ग्राहकों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन भी मुहैया करवा रही है. निचे मैंने IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन विवरण आपके लिए उपलब्ध करवाया है. इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे.


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन विवरण


दोस्तों IDFC First Bank भी अपने ग्राहको को बहुत ही आकर्षक Interest Rate (ब्याज दर) पर Personal Loan (व्यक्तिगत ऋण) उपलब्ध करवाता है. तो आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने से पहले IDFC First Bank Personal Loan Details जानना बहुत जरुरी है. जो की निचे आपको मिल जाएगा.

      • ब्याज दर          10.49% से 25% प्रति वर्ष तक
      • लोन राशि          ₹ 40 लाख तक
      • लोन अवधि               5 साल तक
      • प्रोसेसिंग फीस   लोन राशि की 3.5% तक


नोट - IDFC First Bank की तरफ से अगर आप पर्सनल लोन लेते है, तो आपको इस लोन को चुकाने के लिए इस बैंक की तरफ से आपको 12 महीने से लेकर 60 महीनो का आकर्षक समय दिया जाता है. यानि की आप इस IDFC First Bank Personal Loan को 1 साल से लेकर 5 साल तक बिच में बैंक को वापस लौटा सकते है.


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरों का विवरण 


वही जब आप IDFC फर्स्ट बैंक से व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) लेने की सोच रहे है, तो एक बार आपको IDFC First Bank Personal Loan Interest Rate 2022 के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. तो मैंने निचे आपके लिए एचडीएफसी पर्सनल लोन रेट ऑफ इंटरेस्ट की जानकारी उपलब्ध करवा दी है.


न्यूनतम ब्याज दर 10.49%  प्रति वर्ष

अधिकतम ब्याज दर 25%  प्रति वर्ष

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें?


दोस्तों अगर आपने उपर इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो अब मैं आपको अब IDFC First Bank Personal Loan Apply Online करने के तरीके के बारे में बताने वाला हूँ. तो निचे आप सीखेंगे की कैसे आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है? निचे दिए गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे.


स्टेप 1. सबसे पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको IDFC First Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.


स्टेप 2. बैंक के वेबसाइट के होमपेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे, इसमें से आपको Loans आप्शन में जाकर Personal Loan पर क्लिक करना है.


स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको आपकी पात्रता जाँच करानी होगी. अगर आप जाँच के बाद लोन के लिए योग्य पाए जाते है, तो आपको Apply Now का एक बटन दिखाई देगा, इसपर आपक क्लिक करे.


स्टेप 4. अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में जितनी भी जानकारिया मांगी जाएगी उन सभी जानकारियों को सही सही भरना है. फिर Submit कर देना है.


स्टेप 5. अब आपके एप्लीकेशन को IDFC First Bank द्वारा वेरीफाई किया जाएगा, फिर आपको आपके CIBIL Score के हिसाब से आपको पर्सनल लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा.


नोट - आपको सत्यापन के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज) भी अपलोड करने पड़ सकते है.


स्टेप 6. अब बैंक द्वारा सभी चीजों की जांच-पड़ताल के बाद आपको आपके बैंक आकोउंत में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी.


IDFC First Bank में Personal Loan के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे?

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लिए आपली नही करना चाहते है, तो ऐसे में आप अपने नजदीकी IDFC First Bank में जाकर ऑफलाइन भरकर पर्सनल लोन ले सकते है. हालाँकि अगर आपके क्षेत्र में IDFC First Bank नही है, तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा.

Post a Comment

0 Comments