अगर आप अपने किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए ICICI Bank Personal Loan लेना चाहते है, तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन ले सकते है और आप पर्सनल लोन के तौर पर बैंक से कितने अमाउंट का लोन ले सकते है और उस पर ICICI Bank Personal Loan Interest Rate कितना होगा साथ ही आपको कितने टाइम के अंदर लिए गए लोन की राशि जमा करनी होगी और ICICI Bank Personal Loan Eligibility criteria क्या होगी इसके अल्वा लोन लेने के लिए कोन कोन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे साथ ही कैसे आप ऋृण लेने के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन अप्लाई (ICICI bank personal loan apply) कर सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर कोई restrictions नही होता इसका इस्तेमाल आप किसी भी पर्सनल काम के लिए कर सकते है और ICICI Bank Instant Personal Loan लेने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होगी क्युकी पर्सनेल लोन अनसिक्योर्ड कैटेगरी मे आता बैंक इस प्रकार के लोन को कस्टमर के फाइनेंशियल हिस्ट्री के आधार पर दे देती है।
ICICI Bank Personal Loan
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के पहले से कस्टमर नहीं है लेकिन ICICI Bank Personal Loan लेना चाहते है तो आप एक Salaried Person यानी वेत्तन भोगी व्यक्ति ज़रूर होने चहिए या फ़िर अगर आप Self Employed है तो आपकी नियमित रूप से मंथली इनकम होनी चहिए और आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए तब जाकर बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन अप्रूव कर देगा और सबसे खास बात इस बैंक की प्रॉसेसिंग बहुत fast है ICICI Bank ये दावा करती है की पर्सनेल लोन एप्रूव होने के 3 सेकेंड के अंदर आपके बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
Types of
ICICI Bank Personal Loan
आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के पर्सनल लोन देता है जैसे कि
● NRI Personal Loan (एनआरआई पर्सनल लोन)
● Top-up Personal Loan (टॉप–अप पर्सनल लोन)
● Fresher Funding (फ्रेशर फंडिंग)
● FlexiCash (फ्लेक्सी कैश)
● Pre Approved Instant Personal Loan (प्री– अप्रूव्ड पर्सनल लोन)
● Pre Qualified Personal Loan (प्री– क्वालिफाइड लोन)
आईसीआईसीआई बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलेगा | ICICI Bank Personal Loan Amount
आईसीआईसीआई बैंक salaried person और self employed ग्राहकों को 50 हजार रूपए से लेकर 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन देता है, आप अपनी ज़रूरत के अनुसार इस रेंज मे लोन अमाउंट चुन कर अप्लाई कर सकते है, अगर आपकी सेलरी बढ़या है और आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको 25 लाख रूपये तक का भी पर्सनेल लोन आसानी से दे सकती है।
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 2022 | ICICI Bank Personal Loan Interest Rate
ICICI Bank Personal Loan की ब्याज दरें 10.5% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और ये सालन 19% प्रति वर्ष तक जाती है और सबसे खास बात ये भी है की icici bank पर्सनल लोन पर fixed intrest rate चार्ज करता है जो पुरी लोन भुगतान अवधी के लिए स्थिर रहता है। अगर आपके फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड आदि ठीक है तो आपको 10.5% सालाना ब्याज दर पर लोन मिल सकती है वही अगर बैंक को आपको लोन देने मे झोखिम लगता है तो वो सालाना 19% तक भी चार्ज कर सकती है।
ICICI Bank Personal Loan repayment tenure
आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 साल से लेकर 6 साल यानी 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय पर्सनेल लोन चुकाने लिए देती है, आप अपने हिसाब से Personal Loan repayment tenure चुन सकते है लेकिन याद रहे आप जितना ज्यादा समय लेंगे लोन चुकाने के लिए आपको उतना ही ज्यादा इंट्रेस्ट रेट जमा करना होगा इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले ईसके बारे मे जरूर सोचे।
ICICI Bank Personal Loan EMI Calculator
● Loan Amount: 5 Lakh
● Interest Rate: 10.50%
● Repayment Tenure: 6 years
● Total Interest Payble: ₹ 1,76,042.92
● Total Amount Payable: ₹ 6,76,042.92
● Monthly EMI Payable: ₹ 9,389.48
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस
ICICI Bank Personal Loan Processing Fee के रूप मे टोटल लोन अमाउंट का 2.5% + GST चार्ज करती है यानी की अगर आपने 5 लाख रुपए का पर्शनल लोन लिया है जिसपर आईसीआईसीआई बैंक आपसे 2.5% प्रोसेसिंग फीस के हिसाब से 12500 रूपए चार्ज करेगी जिसपर आपको 18% GST अलग से देना होगा यानी आपको कुल ₹14,750 रूपए प्रोसेसिंग फीस के रूप मे चुकाने होंगे।
इसके अल्वा भी कई तरह के फीस व शुल्क होते है जैसे की:
●
समय पर EMI ना देने पर ब्याज :- ₹ 400 प्रति बाउंस +GST
●
चेक स्वैप शुल्क :- ₹ 500 + जीएसटी
●
डुप्लिकेट स्टेटमेंट शुल्क :- ₹ 250 + जीएसटी
●
Loan
Cancellation Charges: ₹3000/- + GST
●
लेट पेमेंट पर अतिरिक्त ब्याज दर: 2% प्रति
माह (24% वार्षिक)।
● Re-payment mode swap charge: ₹ 500 + जीएसटी
ICICI Bank Personal Loan Eligibility Criteria
आईसीआईसीआई बैंक ने नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए और स्व-रोजगार करने वाले लोगों के लिये अलग अलग पात्रता रखी है।
अगर आप Salaried person है तो।
● अगर आप नोकरी करते है तो आपकी आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए।
● और अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए।
● आपकी न्यूनतम मासिक वेतन 30,000 रूपए होनी चहिए।
● आपके पास कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए |
● सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
स्व-रोजगार करने वाले व्यक्तियों के लिए:
● self-employed person की आयु कम से कम 28 वर्ष होनी चाहिए अगर आप डॉक्टर है तो 25 वर्ष होनी चाहिए।
● self-employed person की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
● अगर आप स्व-रोजगार व्यक्ती है तो आप का सालाना टर्न ओवर लगभग 15 लाख रुपए होना चाहिए।
● अगर आप बिजनेस कर रहे तो आपका व्यवसाय कम से कम 5 साल पुराना होना चहिए।
ICICI Bank personal loan required Documents
नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए:
● पहचान प्रमाण के तौर पर: आधार कार्ड,पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/
● पैन कार्ड
● निवास प्रमाण पत्र के तौर पर: यूटिलिटी बिल, प्रोपर्टी एग्रीमेंट,
● 3 महीनों की Salary स्लिप और
● 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
● 2 पासपोर्ट साइज फोटो
● करंट एड्रेस पर आप 1 साल से रह रहे हो।
बिज़नेस करने वाले व्यक्तियों के लिए:
● पहचान प्रमाण के तौर पर: आधार कार्ड,पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/
● पैन कार्ड
● निवास प्रमाण पत्र के तौर पर: यूटिलिटी बिल, आधार,प्रोपर्टी एग्रीमेंट आदि।
● पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
● office/buisness ownership proof
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें | How To Apply For ICICI Bank Personal Loan
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए या तो आप अपने नजदीकी ब्रांच विजिट कर सकते हैं और वहां पर लोन डिपार्टमेंट में जाकर अपनी एलिजिबिलिटी समझ के आवेदन फॉर्म भर सकते हैं साथ ही में सारे डॉक्यूमेंट अटैच कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
● आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.icicibank.com पर जाना होगा।
● इसके बाद लेफ्ट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करना है और LOANS के सेक्शन पर क्लिक करना हैं।
● फिर POPULAR LOANS पर क्लिक करके PERSONAL LOAN पर क्लिक करना है।
● इसके बाद सबसे उपर APPLY Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
● या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते है। https://loan.icicibank.com/asset-portal/
● अब आपको APPLY Now पर क्लिक करना है।
● इसके बाद पेज खुलेगा your realationship with ICICI Bank का ऑप्शन दिखेगा अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के पहले से कस्टमर है तो दिए गए 4 ऑप्शन मे कोई भी स्लेक्ट करके proceed करे नहीं तो।
● Skip & Continue as Guest पर क्लिक करे।
● इसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की अभी आप कहा रह रहे है,DOB,Name, mobile number,Type of employment, your relationship with ICICI Bank आदि।
● सारी जानकारी भरके check eligibility पर क्लिक कर दे।
● इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है तो आपको इसका मैसेज मोबाइल पर आयेगा जिसके साथ अप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक होगा उस पर क्लिक करके आगे का प्रॉसेस कर सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर (ICICI Bank Customer Care)
अगर आपको पर्सनल लोन लेने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है या अपनी एलिजिबिलिटी पता करनी है तो आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं।
● ICICI Bank Customer Care Number: 1860-120-7777।
● Wealth/ Private banking: 1800 103 8181
● आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के होमपेज पर कॉलबैक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।
● वेबसाइट के होमपेज पर चैट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है।
0 Comments