Ticker

6/recent/ticker-posts

Bandhan Bank Personal Loan | बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोचे रहे तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप Bandhan Bank Personal Loan ले सकते है और लोन अमाउंट पर Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate कितना लगता है साथ ही बंधन बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता क्या होती है और आपको कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है इसके अल्वा लोन लेने के लिए आपको कोन कोन से डॉक्यूमेंट्स देंगे होंगे साथ ही आप कैसे बंधन बैंक पर्सनल लोन अप्लाई (Bandhan bank personal loan apply) कर सकते है।




अगर आप वेत्तन भोगी व्यक्ति है यानी (Salaried Person) है या फिर स्व-नियोजित के रूप में कार्यरत है यानी (Self Employed) है और आपकी नियमित रूप से इनकम हो रही तो पर्सनल लोन लेने के लिए बंधन बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्युकी यह बैंक बहुत जल्दी लोन अप्रूव करती है अगर आपको इमरजेंसी मे पैसे चहिए तो ये बैंक दावा करती है की आपके द्वारा पर्सनल लोन लेने के संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के 48 घंटे के भीतर आपके अकांउट मे पर्सनल लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

Bandhan Bank Personal Loan

आप अपने निजी जरूरत को पूरा करने के लिए Bandhan Bank Personal Loan ले सकते है, बैंक से लिया हुआ पैसा आप किसी भी काम के लिए उपयोग कर सकते है फिर चाहें वो शादी के खर्च के लिए हो, घर के लिए हो, घूमने के लिए हो या फिर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो आप इस लोन अकाउंट का इस्तेमाल कहीं कर सकते है। बाकी लोन के मुकाबले पर्सनल लोन पर बंधन बैंक आपसे ज्यादा ब्याज दर कर सकती है क्युकी ये अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसे लेने के लिए आपको किसी भी की Security नही देना होती है।

पर्सनेल लोन को Bandhan Bank ग्राहक के सिविल स्कोर और फाइनेंशियल हिस्ट्री के आधार पर दे देती अगर आपका सिविल स्कोर 750 या उसे अधिक है तो बैंक आपको बहुत ही असानी से बंधन बैंक पर्सनल लोन दे सकती है इस आर्टिकल में आगे हम आपको डिटेल मे Bandhan Bank Personal Loan से संबंधित सभी जानकारी साझा करेंगे की कैसे आप Bandhan Bank से Online Personal Loan ले सकते है।

बंधन बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता सकता है? Bandhan Bank Personal Loan Amount

बंधन बैंक ग्राहकों को 50 हजार रूपए से लेकर 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन देता है लेकिन ये लोन अमाउंट ग्राहक के फाइनेंशियल हिस्ट्री देख कर है अप्रूव की जाती है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है और हर महिने किसी चीज से आपकी अच्छी फिक्स इनकम है तो बैंक आपको 15 लाख रूपये तक का भी पर्सनेल लोन दे सकती है जिसका उपयोग आप किसी भी निजी काम के लिए कर सकते है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 2022 | Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate

Bandhan Bank Personal Loan की ब्याज दरें 10.5% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और ये सालन 15.90% से 20.75% प्रति वर्ष तक जाती है। पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज दर बहुत से बातो पर निर्भर करता है जैसे की लोन अमाउंट, लोन ड्यूरेशन, ग्राहक की लोन चुकाने की क्षमता, ग्राहक के पिछले फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड आदि अगर बैंक को ग्राहक को लोन देने मे ज्यादा रिस्क लगता है वो ज्यादा ब्याज दर 20.75% प्रति वर्ष तक भी चार्ज कर सकती है अगर सब कुछ ठीक लगता है तो 10.5% ब्याज दर पर भी लोन दे सकती है।

बंधन बैंक से कितने समय के लिए पर्सनल लोन मिलता है | Bandhan Bank Personal Loan repayment tenure

 बंधन बैंक ग्राहकों को 1 साल से लेकर 5 साल यानी 60 महीने तक की समय अवधि तक के लिए पर्सनेल लोन दे सकती है, आप जीतना भी लोन अमाउंट बैंक से लोगो आप अपने सहूलियत के हिसाब से एक साल से लेकर 5 साल तक के अंदर चुका सकते है आप जीतना जल्दी लोन अमाउंट चुकाएंगे आपको उतना कम सालाना ब्याज दर देना होगा इसलिए लोन लेने से पहले लोन की समयावधि के बारे मे जरूर समझ ले अगर आप लोन अमाउंट उतने समय मे चुकाने समर्थ है तभी लोन लिया करे।

बंधन बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस | Bandhan Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges

बंधन बैंक ग्राहकों से लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप मे टोटल लोन अमाउंट का 1% चार्ज करती है, इसके अल्वा और जितने भी प्रोसेसिंग फीस होती है उस पर 18 प्रतिशत GST भी लगती है। मान लीजिए अगर अपने 2 लाख रुपए का पर्शनल लोन लिया है जिसपर बंधन बैंक आपसे 1% प्रोसेसिंग के हिसाब से 2000 रूपए चार्ज करेगी जिसपर आपको 18% GST अलग से देना होगा यानी आपको 2360 रूपए प्रोसेसिंग फीस के रूप मे चुकाने होंगे।

इसके अल्वा भी कई तरह के फीस व शुल्क होते है जैसे की:

 

फीस के प्रकार

शुल्क

भुगतान समय से न जमा करने पर

EMI का 2% चार्ज

चेक बाउंस होने पर चार्ज

500 रूपये

स्टांप ड्यूटी और अन्य वैधानिक शुल्क

राज्य कानून के हिसाब से

पुनः दस्तावेज प्राप्त करने पर

500 रूपये

डुप्लीकेट अकाउंट स्टेटमेंट चार्ज

100 रूपये

फोरक्लोजर स्टेटमेंट चार्ज

100 रूपये

फिक्स दर पर फोरक्लोजर चार्ज

लोन अमाउंट का 2% (12 महीने से कम की स्थिति में मूलधन का 4%)

डुप्लीकेट एनओसी

500 रूपए

 

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता | Bandhan Bank Personal Loan Eligibility

 

       पर्सनल लोन लेने के लिए अगर आप  Salaried person है तो 21 वर्ष होनी चाहिए।

       अगर आप self-employed है तो मिनिमम age 23 वर्ष होनी चाहिए।

       मैक्सिमम age loan maturity के समय 60 year होना चहिए।

       लोन अप्लाई करने वाला व्यक्ती भारत का नागरिक होना चाहिए।

       आप Salaried या Self-employed Professionals होने चाहिए।

       आपकी कम से कम मंथली इनकम 15000 रूपए होनी चहिए अगर आप Salaried पर्सन है।

       अगर आप Self-employed है तो कम से कम 18000 रूपये मंथली इनकम होनी चाहिए।

 

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | Bandhan Bank Personal Loan Documents

 बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जैसे की

 

       पहचान और पते का प्रमाण के तोर पर आधार कार्ड,वोटर आई कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस

       पैन कार्ड

       अगर आप Salaried पर्सन है तो आपको पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और  1 वर्ष के लिए फॉर्म-16 देना होगा

       अगर आप गैर- नौकरीपेशा व्यक्ती है तो  2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दिखाना होगा।

बंधन बैंक पर्शनल लोन अप्लाई कैसे करें |Bandhan Bank Personal Loan Apply

 बंधन बैंक से पर्शनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको ऑफलाइन अप्लाई करना है तो आपको अपने नजदीकी बंधन बैंक की शाखा मे जाकर पर्शनल लोन का आवेदन भरना होगा। वही अगर आप पर्शनल लोन लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे:

 

       बंधन बैंक पर्शनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बंधन बैंक की ऑफिशल वेबसाईट https://bandhanbank.com/ पर जाना होगा।

       इसके बाद लेफ्ट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करके personal के उपर क्लिक करना होगा।

       उसके बाद आपको सबसे उपर FREEDOM वाले Section मे Loans के उपर क्लिक करना होगा।

       अब आपके सामने बहुत तरह के लोन सामने आयेंगे आपको नीचे Personal Loan पर क्लिक करना होगा।

       अब आपके सामने Personal Loan वाला पेज खुल जायेगा आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी https://bandhanbank.com/bandhan-personal-loan आ सकतें है।


       अब आप चाहें तो उस पेज से पर्सनेल लोन broucher डाऊनलोड करके पढ़ सकते है

       पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो Apply now के उपर क्लिक कर दे।

       अब आपको अपना Name, E-mail id,mobile number, pincode भरके डिस्ट्रिक सलेक्ट करना होगा फिर Submit पर क्लिक करना होगा।

       इसके बाद बंधन बैंक के कर्मचारी जल्द ही आपसे संपर्क करके आगे का प्रॉसेस पूरा करेंगे।

बंधन बैंक पर्सनल लोन हेल्पलाइन नंबर

 Bandhan Bank Personal Loan अप्लाई करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है या लोन लेने के संबंधित कुछ पूछना चाहते या किसी भी प्रकार का कोई भी   लोन संबंधित सवाल पूछना है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

 

       Toll Free Number: 1800-258-8181

       Costumer Care Number: 033-4409-9090

       Email id : customercare@bandhanbank.com

 

Post a Comment

0 Comments