अगर आप अपनी व्यक्तिगत ज़रुरत को पूरा करने के लिए Axis Bank Personal Loan लेना चाहते है लेकिन आपको एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने से संबंधित कोई भी जानकारी नही है तो चिंता मत करिए आप इस आर्टिकल के जरिए सारी जानकारी प्रात कर सकते है जैसे की Axis Bank Personal Loan interest Rate कितनी है, लोन लेने के लिए कोन कोन से डॉक्यूमेंट्स लगते है, Axis Bank Personal Loan Eligibility criteria क्या है और कैसे Axis Bank Personal Loan Apply कर सकते है।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन आपके सिविल स्कोर और फाइनेंशियल हिस्ट्री के आधार पर दे देता है, लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की collateral नही देना होता है और Personal Loan लेने के लिए अब तो bank Visit करने की जरूरत भी नहीं परती अब Personal Loan Online Apply भी कर सकते है और बैंक लोन लेने के लिए अप्लाई करने के 48 घंटे के भीतर अगर सब कुछ ठीक रहता है आप बैंक की नजर मे एलिजिबल होते हो तो आपका लोन अप्रूव हों जाता है जिसके बाद लोन का पैसा अकाउंट में तुरंत ट्रासंफर कर दिया जाता है।
Axis Bank Personal Loan
एक्सिस बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देती है यानी की अगर आपने अधिक ब्याज दर पर किसी दूसरे बैंक से पर्सनल लोन ले रखा है तो उसे कम ब्याज दर पर उस बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करवा सकते है।
एक्सिस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलेगा | Axis Bank Personal Loan Amount
एक्सिस बैंक वेतनभोगी और स्वनियोजित दोनो कैटेगरी के लोगो को 50 हजार रूपए से लेकर 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन देता है, आप इस रेंज मे कोई भीं अमाउंट अपने ज़रूरत के हिसाब से ले सकते है अगर आप लंबे समय से एक्सिस बैंक के कस्टमर है और आपका बैंक के साथ लेन देन अच्छा हैं तो लोन अप्रूव होने के चांसेज बढ़ जाते है और हो सकता है की बैंक ने आपको pre Approved पर्सनल लोन दे रखा हो। आपकी सिविल स्कोर 300 से 700 के बीच होगी तो भी लोन अप्रूवल के चांस रहेंगे वही अगर आपका सिविल स्कोर 700 से ऊपर है तो बैंक आपको आसानी से 15 लाख रूपए तक भी लोन अप्रूव कर देगी।
Axis Bank Personal Loan interest Rate
AXIS Bank Personal Loan Repayment Time
एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने यानी 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय देता है। आप अपनी सुविधानुसार Loan tenure time चुन सकते हैं आप जितना ज़्यादा समय लेंगे आपको उतना ही कम मंथली ईएमआई भरना होगा लेकिन आपको ज्यादा ब्याज दर भी भरना पड़ेगा इसलिए अपनी मासिक आय के अनुसार Loan Repayment Time चुने।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस
Axis Bank Personal Loan Processing Fee के रूप मे लिए गए लोन अमाउंट पर 1.5% + GST चार्ज करती है यानी की अगर आपने 2 लाख रुपए का पर्शनल लोन लिया है तो एक्सिस बैंक आपसे 1.5% प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी यानी की कुल 3000 रूपए लेकिन इस पर आपको 18% GST अलग से देना होगा यानी आपको कुल 3540 रूपए प्रोसेसिंग फीस के रूप मे देने होंगे बाकी प्राईवेट बैंक के मुकाबले ये 1% कम है।
इसके अल्वा भी कई तरह के फीस व शुल्क देने होते है जैसे की:
डुप्लिकेट स्टेटमेंट शुल्क ₹ 250 + जीएसटी
लेट पेमेंट पर अतिरिक्त ब्याज दर 2% प्रति माह (24% वार्षिक)
डुप्लिकेट अमॉर्टाइज़ेशन शिड्यूल जारी
करने का शुल्क : ₹ 250 + जीएसटी
● 13-24 months: 4%
● 25-36 months: 3%
● More than 36 months: 2%
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की योग्यता | Axis Bank Personal Loan Eligibility
लोन लेने से पहले अपनी पात्रता की जांच जरूर कर ले:
● आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए
● आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन की मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चहिए।
● नौकरीपेशा व्यक्ति और स्व रोजगार करने वाले प्रोफेशनल्स एक्सिस बैंक से लोन ले सकते है।
● नौकरीपेशा डॉक्टर भी एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ले सकते है।
● सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी भी लोन लेने के लिए योग्य होंगे।
● अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति है तो आपकी मंथली इनकम कम से कम 15,000 रूपये होनी चहिए।
● अच्छा सिबिल स्कोर होना चहिए।
● लोन डिफाल्टर नहीं होना चहिए।
Axis Bank Personal Loan Required Documents
एक्सिस बैंक वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनो तरह के आवेदक के अलग अलग दस्तावेज मांगता हैं इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने वक्त आपके पास नीचे बताए हुए डॉक्यूनेट्स होने चाहिए।
salaried person
● पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर: पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
● पैन कार्ड
● इनकम प्रूफ के तौर पर:पिछले 3-6 महीने की सैलरी स्लिप या फिर ITR, फॉर्म 16 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
● पासपोर्ट साइज फोटो
● रेजिडेंशियल प्रूफ
Self-employed Professionals के लिए
● पहचान प्रमाण- पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस।
● पैन कार्ड
● रेजिडेंशियल प्रूफ के तौर पर: टेलीफोन बिल/बिजली बिल/जीवन बीमा पॉलिसी/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड।
● पिछले 2 वर्षों के आय प्रमाण के तोर पर आईटी रिटर्न के साथ-साथ ऑडिटेड बैलेंस शीट या फिर पी एंड एल अकाउंट स्टेटमेंट।
● पासपोर्ट साइज फोटो
Axis Bank Personal Loan Apply | एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
एक्सिस बैंक से पर्सनेल लोन आप दो तरीकों से ले सकते हो पहला ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन अगर आप ऑफलाइन माध्यम से Axis Bank Personal Loan Apply करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में जाएं। लोन डिपार्टमेंट मे उनसे पर्सनेल लोन लेने के संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करे इसके बाद उनसे लोन अप्लीकेशन फॉर्म ले उसमे सारी जानकारी दर्ज करे और साथ ही मे डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके जमा कर दे इसके बाद आपको एक रेफ़्रेन्स संख्या मिल जायेगा जिसे आप अपनी लोन की स्थिति जान सकते है।
अगर आप घर बैठ एक्सिस बैंक से पर्सनेल लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे:
● सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। https://www.axisbank.com/#mainContentWrap
● उसके बाद लेफ्ट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करके Explore Products पर क्लिक करना है।
● इसकी बाद फिर Loans पर क्लिक करना है और Personal Loan select करना है।
● आप चाहें तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर आ सकते है। https://www.axisbank.com/retail/loans/personal-loan
● अब आप चाहें तो उस पेज पर दीए गए जानकारी को पढ़ सकते है नही तो सबसे उपर Get instant funds पर क्लिक कर दे।
● अब आपके सामने 24×7 Personal Loans का पेज ओपन हो जायेगा।
● इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे I am an existing customer और I am not an Axis Bank Customer।
● अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर नही है तो I am not an Axis Bank Customer पर क्लिक कर दे।
● इसके बाद आपको mobile number, pan card/ date of birth भरने के बाद Send OTP वाला बटन पर क्लिक करना है।
● फिर आपको कुछ डिटेल भरके सब्मिट पर क्लिक कर देना है।
● इसके बाद आपको फोन और ईमेल दोनो पर मैसेज अगर लोन अमाउंट अप्रूव हो जायेगा तो उसकी भी सूचना मोबाइल पर मिल जायेगी।
Axis bank personal loan customer care Number
अगर आपको एक्सिस बैंक से personal loan लेने के संबंधित कुछ भी जानकारी हासिल करनी है या फिर कोई सवाल पूछना हैं तो आप कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट कर सकते है।
Retail Phone Banking
Numbers
●
1860 419 5555
● 1860 500 5555
0 Comments