Ticker

6/recent/ticker-posts

Policybazaar क्या है Policybazaar से health insurance कैसे लिया जाता है

आज के समय मे इंटरनेट पर हजारों ऐसी कंपनिया मौजूद है जो लोगो को health insurance बेचती है इन्ही मे से एक भारत की सबसे जाने माने कंपनियों मे से एक पॉलिसी बाजार के बारे मे बात करेंगे क्या आपको पता है की Policybazaar Kya Hai और पॉलिसी बाजार में कौन कौन से Insurance होते है और Policybazaar से health insurance kaise le सकते हैं तो इन सब बातो का जवाब आपको इस आर्टिकल के जरिए मिल जाएगा अगर आप health insurance या कोई भी Insurance कराने के बारे में सोच रहे है तो आपको पॉलिसी बाजार के बारे मे ज़रूर जानना चाहिए।


 आजकल हम सभी लोगो किसी न किसी चीज का इंश्योरेंस तो जरूर लेते है फिर चाहे वो टू व्हीलर इंश्योरेंस हो, कार व्हीलर हो, हाउस पॉलिसी हो या फिर हेल्थ इंसुरेंस इन सभी प्रकार के पॉलिसी को लेने के लिए सैकड़ो कंपनिया मौजूद है ऐसे मे किस इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी से हमें पॉलिसी लेना चाहिए इस चीज को समझने में Policybazaar हमारी मदद करता है, ये एक डिजीटल एडवाइजर की तरह काम करता है जो हमारे सही insurance policy होगा उसे ये इंटरनेट पर मौजूद हजारों संस्थानों से कंपेयर करके बताता है।

पॉलिसी बाजार क्या हैं What is Policybazaar in hindi

पॉलिसी बाजार एक ऐसा प्लेटफार्म है जो किसी भी Insurance प्लान या सर्विस को इंटरनेट पर मोजूद डिफरेंट कंपनियों और वेबसाइट से कंपेयर करता है और हमे सही इंश्योरेंस प्लान चुनने की सुविधा देता है आपको बता दी Policybazaar एक Indian insurance Aggregator कंपनी है, बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि पॉलिसी बाजार एक insurance कंपनी है लेकिन ऐसा नहीं है इसका काम यूजर को इंश्योरेंस कंपेयर करके सही पॉलिसी प्लान के बारे मे बताना है की कौनसी कंपनी सबसे सस्ते में कोई भीं इंश्योरेंस देती है।


याशिश दहिया आलोक बंसल और अनीश निर्जर ये  3 लोगों ने मिलकर Policybazaar को शूरू किया था अभी के समय मे ये भारत का सबसे बड़ा fainancial Technology Startup मे से एक है जिसकी Value 1 Billions Dollars से भी ज्यादा है और इस प्लेटफॉर्म के जरिए 250 से भी ज्यादा Policy Compare कर सकते है और उस पॉलिसी प्लान की तुलना करके पॉलिसी खरीद सकते है साथ ही 30% तक की बचत भी कर सकते है।\

पॉलिसी बाजार कैसे काम करता है | How Policy bazaar works in Hindi

पॉलिसी बाजार एक ऐसी डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए हम सभी बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान को कंपेयर कर सकते हैं जिससे हमें यह पता चलता है कि कौन सा प्लान हमारे लिए सबसे सस्ता और सबसे बढ़िया रहेगा। इस प्लेटफार्म का काम करने का तरीका बिल्कुल सिंपल है मान लीजिए अगर हमें health insurance लेना है और हमें सबसे बढ़िया और सबसे किफायती पॉलिसी प्लान है, तो इसके लिए हम पॉलिसी बाजार पर जाकर सर्च कर सकते हैं जिसके बाद प्लेटफार्म द्वारा सभी बड़ी कंपनियों के health insurance की डिटेल दे देगा।

 

अब अगर आपकों कोई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पसंद आ गया है और आप उसे लेना चाहते है तो आप बिना बीमा एजेंट के पॉलिसी बाज़ार के जरिए बीमा करवा सकते है जिससे आपके पैसे की भी बचत होगी क्युकी अकसर बीमा एजेंट अपने कमिशन के चक्कर मे आपको हाई प्रीमियम वाले प्लान दिलवा देते है।


पॉलिसी बाजार वेबसाइट की सुरुवात कैसे हुई?

 पहले लोगो को अगर किसी भी प्रकार का इन्शुरन्स करवाना होता तो वो बीमा Agent को के जरिए करवाते थे क्युकी उस समय कॉम्पनी भी अपनी पॉलिसी इन्ही के जरुर बेचा करती थी, लेकिन अक्सर Agent Customer की Capacity को देख कर इंश्योरेंस प्लान सजेस्ट भी करते थे वो अपने फायदे के लिए लोगो से High Premium वाले insurance करवा लेते थे क्युकी Customer को इतनी जानकारी नहीं होती थी जिस कारण से Customer ज्यादा दिन तक पॉलिसी नही चला पाते थे। 

इन्ही सब समस्या को देखते हुए पॉलिसी बाजार के फाउंडर ने ऐसा प्लेटफार्म बनाने के बारे मे सोची जिसके जरिए लोग सभी कंपनियों की insurance policy की Price Comparison अपने लिए सही insurance policy सके। इसलिए पहले पॉलिसी बाजार सिर्फ Price Comparison Website के रूप में लेकिन बाद मे लोगो की सुविधा को देख कर उन्होंने किसी भी कंपनी से बीमा खरीदने का भी विकल्प लाया और PolicyBazar.com ने धीरे धीरे अपनी वेबसाईट पर बहुत तरह की Insurance Provide करना शुरू कर दिया।

 

पॉलिसी बाजार की सर्विस – Policy Bazar Best Services

 

Policybazaar पर आप हर तरह कि इंश्योरेंस पॉलिसी को कंपेयर करके डायरेक्ट खरीद सकते हैं जैसे कि:

       Health insurance

       Life insurance

       Car insurance

       Bike insurance

       Family Health Insurance

       Term Life insurance

       Travel insurance

       Motor insurance

       Corporate insurance

       Retirement Plans

       Child saving Plan

       Pet Insurance

       Cancer Insurance etc.

पॉलिसी बाजार के फायदे

       अगर आपको गाड़ी का इंश्योरेंस लेने की जरूरत रात में आगायी ऐसे मे आप क्या करेंगे सारी इंश्योरेंस कंपनी तो रात में बंद हो जाता हैं लेकिन पॉलिसी के जरीए आप 24 घंटे मे कभी भी इंश्योरेंस ले सकते है।

       पॉलिसी बाजार पर भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियां आपको मिल जाएंगे जिनसे आप आपस मे प्राइस कंपेरिजन कर सकते है।

       अगर आपको इंश्योरेंस लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी या कंफ्यूज हो रही है तो वेबसाइट पर 24*7 कस्टमर सपोर्ट टीम मौजूद रहती है जो जिनसे आप सलाह ले सकते है

       पॉलिसी बाजार पर आप सबसे सही और सटीक पॉलिसी अपने लिए खरीद सकते है।

       इस पर आप 250 से ज्यादा पॉलिसी प्लान की तुलना अन्य पॉलिसी कंपनी के प्लान से कर सकते हैं।

       पॉलिसी बाजार आपको जितनी भी हेल्थ इंश्योरेंस सजेस्ट करेगा वो सब Covid-19 treatment कवर करते है।

       पॉलिसी बाजार से हेल्थ इंश्योरेंस लेकर sec 80D के तहत ₹75,000 रुपए तक का टैक्स बेनिफिट्स पा सकते है।

       अगर आपको कभी health insurance claim करने की जरूरत पर तो पॉलिसी बाज़ार के Claim specialists 30 minutes के अंदर आपसे संपर्क करेंगे

पॉलिसी बाजार से हेल्थ इंश्योरेंस कैसे ले | Policybazaar se health insurance kaise le

अगर आप पॉलिसी बाजार से हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे:

 

       सबसे पहले आप पॉलिसी बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.policybazaar.com पर जाऊ।

       इसके बाद होम पेज पर Health Insurance के ऑप्शन पर क्लिक करे।

       अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपसे पूछ जायेगा की आप किसके लिए पॉलिसी लेना चाह रहे है।

       अगर आप खुद के लिए लेना चाहते है तो Self पर क्लिक करे और फिर नीचे continue पर क्लिक करे दे।

       अब आपको How old is the member मे अपना आगे सलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।

       फिर आपको Where do you live वाले विकल्प मे आप जहां रहते वो City का नाम enter करे या फिर अपना pincode डालकर continue पर क्लिक कर दे।

       अब आपको अपना नाम और मोबाईल नंबर डालकर continue पर क्लिक कर देना है।

       इसके बाद आपके सामने सभी कंपनियों की हेलथ पॉलिसी की डिटेल सामने आ जाएंगी।

       आप अपने हिसाब से कंपनी चुनकर डायरेक्ट health insurance खरीद सकते है।


Post a Comment

0 Comments